Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Jul, 2025 04:48 PM

गुड़गांव पुलिस के एएसआई ने सेक्टर-38 के पीजी में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। नारनौल के रहने वाले एएसआई का हाल ही में पीओ स्टाफ में ट्रांसफर हुआ था।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस के एएसआई ने सेक्टर-38 के पीजी में फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। नारनौल के रहने वाले एएसआई का हाल ही में पीओ स्टाफ में ट्रांसफर हुआ था। आज सुबह जब पुलिस स्टाफ ने उसे फंदे पर लटका देखा तो कमरे में पहुंचकर उसका शव नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, एएसआई सुनील मूल रूप से महेंद्रगढ़ का रहने वाला था। एक महीने पहले उसे सिटी थाने से पीओ स्टाफ में ट्रांसफर किया था ताकि वह कोर्ट से भगाेड़े घोषित अपराधियों को पकड़ सके। पिछले कुछ दिनों से वह सेक्टर-38 के पीजी में ठहरा हुआ था। पुलिस की मानें तो अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सकता है,लेकिन इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सुनील मानसिक तनाव या किसी अन्य व्यक्तिगत परेशानी से जूझ रहा था। पुलिस पीजी के अन्य निवासियों और सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की परिस्थितियों को समझा जा सके।
मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की गई है जो सुनील की आत्महत्या के कारणों की तलाश करेगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच के दौरान सभी पहलुओं, जैसे मानसिक तनाव, पारिवारिक समस्याएं, या कार्यस्थल पर किसी तरह का दबाव, को ध्यान में रखा जाएगा।