Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 14 Jul, 2025 09:53 PM

गुड़गांव में सोमवार देर शाम को सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। वारदात बादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में सोमवार देर शाम को सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलने की सूचना से हड़कंप मच गया। वारदात बादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, फाजिलपुरिया पर कार सवार दो बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग किए जिसमें वह बच गए। वहीं, पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, सिंगर राहुल फाजिलपुरिया वाटिका चौक से अपने गांव फाजिलपुर थार गाड़ी से जा रहे थे। जब वह सेक्टर-72 के एंडयोर हाइट सोसाइटी के पास पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी आई जिसने फाजिलपुरिया पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो बदमाश थे जिन्होंने दो राउंड फायिरंग किए। इस घटना में कोई भी गोली उन्हें नहीं लगी। वहीं जानकारी यह भी मिली है कि पुलिस को गोली का एक खोल बरामद हो गया है, लेकिन पुलिस गोली चलने की घटना को ही नकार रही है। पुलिस ने जारी एक ब्यान में कहा है कि अभी तक मामले में गोली चलने का कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है। पुलिस सहित अपराध शाखा की टीमें व क्राइम सीन की टीम मौके पर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
आपको बता दें कि सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी की सीट से चुनाव लड़ा था। वहीं, जानकारी मिली है कि राहुल फाजिलपुरिया को कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद उन्हें पुलिस द्वारा दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन जांच के दौरान कोई भी ऐसा तथ्य नहीं मिला जिसमें उन्हें धमकी देने का कोई सबूत पुलिस को मिल पाया है। बताया हा रहा है कि इसी कारण से तीन महीने पहले राहुल फाजिलपुरिया को दिए गए सुरक्षाकर्मी वापस बुला लिए गए थे। इसके बाद आज इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला संदेहजनक है। न तो गोली का कोई खोल बरामद हुआ है और न ही कोई गोली गाड़ी पर लगी है। ऐसे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह पुलिस सुरक्षा वापस प्राप्त करने की कोई साजिश तो नहीं है। वहीं, इस मामले में जब सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को फोन किया गया तो उनका फोन बंद मिला। ऐसे में उनका पक्ष नहीं मिल पाया है।