Edited By Isha, Updated: 30 Aug, 2025 02:07 PM

हरियाणा से आई शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने पर आगे की जांच पड़ताल हो सकेगी।
बरेली: हरियाणा से आई शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। निजी अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने पर आगे की जांच पड़ताल हो सकेगी।
पुलिस के मुताबिक, अलीगंज के तिगईदत्तनगर निवासी भगवान दास हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करते है। गुरुवार रात वह फरीदाबाद से लौटकर गांव आए तो शराब लेकर आए थे। पुलिस के मुताबिक, भगवानदास ने गांव के ही रामवीर व सूरजपाल के साथ गांव के ट्यूबवेल पर सुबह सात बजे से ही शराब पीना शुरू कर दिया।
शाम को तीनों की हालत बिगड़ी और रामवीर व सूरजपाल की मौत हो गई। भगवानदास को शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।