Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Aug, 2025 07:44 PM

पानीपत में एक किसान ने करीब 36 साल बाद सड़क पर कब्जा कर लिय है। यह कार्रवाई तब हुई जब...
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के बरसत रोड पर एक किसान परिवार को आखिरकार 36 साल बाद अपनी जमीन का अधिकार मिल गया। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश के बाद किसान ने जेसीबी मशीन चलवाकर सड़क की जमीन पर कब्जा लिया। यह वही भूमि है जिस पर लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 1989 में बिना अधिग्रहण और बिना मुआवजा दिए सड़क का निर्माण कर लिया था।
करीब 3 दशक से अधिक समय तक यह मामला अदालत और सरकारी दफ्तरों के बीच उलझा रहा। इस लंबी लड़ाई के दौरान मूल जमीन मालिक रघुबीर का निधन हो गया, लेकिन उनके परिजनों ने न्याय की लड़ाई जारी रखी। किसान के बेटे संजय ने बताया कि यह केस उनके पिता के समय से चल रहा था और अब अदालत के आदेश के बाद विभाग ने जमीन पर सीमांकन कर पिलर लगा दिए हैं।
अब जमीन का इस्तेमाल करेंगे
परिजनों का कहना है कि विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद वे जमीन का आगे इस्तेमाल करेंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार उन्हें उचित मुआवजा देती है तो वे कब्जा छो़ड़ने पर विचार कर सकते हैं। किसान परिवार ने अदालत का आभार जताते हुए कहा कि न्याय देर से मिला, लेकिन ऐतिहासिक रहा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)