Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Aug, 2025 03:43 PM

ड़गांव में आज दोपहर को करीब 20 मिनट हुई बारिश ने एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात कर दिए। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर नरसिंहपुर में इतना पानी भर गया कि मानों बाढ़ आ गई हो।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में आज दोपहर को करीब 20 मिनट हुई बारिश ने एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात कर दिए। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन पर नरसिंहपुर में इतना पानी भर गया कि मानों बाढ़ आ गई हो। यहां कंपनियों में अपनी ड्यूटी करने के बाद जब कर्मचारी बाहर निकले तो उन्हें इस जलभराव के पानी से होकर गुजरना पड़ा। हालात यह हो गए कि सड़क पर भरे पानी के कारण दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। यह जाम भी कोई छोटा नहीं बल्कि 9 किलोमीटर लंबा लगा जिसके कारण वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। वहीं, इस बारिश के कारण कई वाहन भी खराब हो गए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। हल्की-तेज होते-होते करीब 20 मिनट तक बदरा जमकर बरसे। इस कारण शहर में पूरी तरह से जलभराव हो गया। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर नरसिंहपुर में हर बार की तरह इस बार भी बाढ़ जैसे हालात बन गए। यही कारण है कि यहां पूरी तरह से वाहनों के पहिए थम गए। और यह जाम लगता हुआ राजीव चौक तक जा पहुंचा। हालांकि जलभराव की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने पानी निकासी के लिए पंप लगवाकर काम शुरू करा दिया, लेकिन पानी निकासी में ही घंटों लग गए जिसके कारण वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा।
वहीं, नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जिन बरसाती ड्रेन की सफाई होने का दावा किया गया था उन बरसाती ड्रेन में फंसा कूड़ा भी बारिश के पानी में बहकर बाहर सड़कों पर आ गया। हालात तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहे हैं कि अगर विभागों ने अपना कार्य पूरी इमानदारी से किया होता तो आज गुड़गांव के यह हालात नहीं होते। हालांकि इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन बारिश के कारण हुए जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।