Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Aug, 2025 05:12 PM

फतेहाबाद जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने 5 बड़े तस्करों की करीब 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इन संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अटैच किया गया है।
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने 5 बड़े तस्करों की करीब 1.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इन संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अटैच किया गया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस अब इन संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाने की तैयारी कर रही है।
एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी से नशे के नेटवर्क को खत्म नहीं किया जा सकता। तस्करों की अवैध कमाई के स्त्रोत खत्म करने होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में चिन्हित तस्करों की सूची तैयार है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
इन नशा तस्करों की संपत्ति अटैच
विनोद कुमार, निवासी गांव खाबड़ा, भट्टू: ट्रैक्टर, बोलेरो पिकअप, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, ज्वेलरी व नकदी सहित 41.32 लाख रुपये की संपत्ति।
महंगा सिंह, निवासी गांव बदलपुर, पटियाला: रिहायशी मकान, कीमत 16 लाख रुपये। महेंद्र सिंह उर्फ मिंदू, निवासी गांव लोहाखेड़ा: क्रेटा कार व मकान, कीमत लगभग 30 लाख रुपये।
बबलू, निवासी गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद: स्कॉर्पियो, मारुति विटारा और ट्रैक्टर, कीमत 28 लाख रुपये।
नछत्तरो रानी, निवासी गांव नन्हेड़ी, टोहाना: मकान और कार, कीमत लगभग 25 लाख रुपये।
इस कार्रवाई से साफ संकेत है कि फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों की जड़ पर चोट करने के लिए अब उनकी अवैध संपत्तियों को भी निशाना बना रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)