Haryana Monsoon Session: इनेलो की तरफ से दिए गए 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव,  इन मुद्दों पर घेरेंगे सैनी सरकार

Edited By Isha, Updated: 22 Aug, 2025 11:29 AM

10 attention motions given by inld

आज से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल जनता से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। प्रदेश में खाद की कमी बारे, शिक्षण संस्थानों के लिए आरक्षित की गई जमीन को

डेेस्क: आज से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल जनता से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। प्रदेश में खाद की कमी बारे, शिक्षण संस्थानों के लिए आरक्षित की गई जमीन को व्यावहारिक एवं औद्योगिक इकाइयों आदि के लिए आवंटित करने बारे, एसवाईएल नहर मुद्दे बारे, प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति बारे, सरकारी स्कूलों में हजारों की संख्या में शिक्षकों के खाली पड़े पदों बारे, जमीनों/प्लाटों के कलेक्टर रेट में बेतहाशा वृद्धि बारे, अधिक बारिश से जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे बारे, वायरस से धान व जीरी की बर्बाद हुई फसलों बारे, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि बारे और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज न होने बारे जैसे जनता से जुड़े अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं।


वहीं विधायक अदित्य देवीलाल की तरफ से नशे का कारोबार करने को लेकर दर्ज मामले, अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ घटित अपराधों की घटनाओं बारे, फसल बीमा योजनाके तहत खराब हुई फसलों के नुकसान कुल राशि का ब्यौरा बारे, एचपीएससी और एसएससी के पेपर लीक एवं रद्द हुई भर्तियों बारे, जीएसटी में हजारों करोड़ रूपए के घोटाले बारे, प्रदेश से उद्योगों के पलायन, उनपर बढ़ते कर्ज व कर्ज की अदायगी के लिए ओटीएस स्कीम लाने बारे, किसानों पर कृषि ऋण बकाया बारे, शहरों में कूड़ा घोटाला बारे, मास्टर प्लान में जमीनों के सीएलयू नीलामी बारे, आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायातों बारे, धमकी और फिरौती की कॉल्स पर कार्रवाई बारे, एक जैसे कोर्स के लिए अलग अलग फीस बारे, महाग्राम योजना की स्थिति और निर्मााण की गुणवत्ता बारे, आयुष्मान कार्ट धारकों के इलाज न होने बारे, भू माफियाओं पर सरकार का मौन बारे और लॉ आफिसर की नियुक्ति और रोजगार निगम बारे

यहां तक के 16 और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से प्रदेश के किसानों पर कुल कर्जे बारे, रानियां हलके में भम्भूर माईनर के निर्माण बारे, प्राथमिक, माध्यमिक, सीनियर सैकेंडरी स्कूलों और महाविद्यालयों में विभिन्न श्रेणी के पदों की संज्ञा के कितने पद स्वीकृत हैं बारे, प्रदेश पर कुल कर्ज बारे, जीएसटी में 13794 करोड़ रूपए के घोटाले बारे, पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी मे स्वीकृत पद और रिक्त पदों बारे, स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी में स्वीकृत पद और रिक्त पदों बारे, सरकारी संस्थानों की कुल कितनी भूमि लंबी अवधि के लिए लीज पर दिए जाने बारे 9 तारंकित प्रश्न एवं कुल 6 अतारांकित प्रश्न भी लगाए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!