Edited By Isha, Updated: 22 Aug, 2025 10:49 AM

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार गुहला-चीका के मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस कोर्ट में 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसमें आरोप लगाया है कि देवेंद्र आईएसआई के सोशल मी
कैथल: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार गुहला-चीका के मस्तगढ़ गांव निवासी देवेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस कोर्ट में 136 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसमें आरोप लगाया है कि देवेंद्र आईएसआई के सोशल मीडिया चार एजेंटों के संपर्क में था और उन्हें पटियाला कैंट में स्थित सेना क्षेत्र के फोटो व वीडियो भेजता था।
डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि देवेंद्र के खिलाफ साइबर थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 152, 238 और 5 के तहत सरकारी खुफिया जानकारी सार्वजनिक करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने लड़कियों से दोस्ती कराने का हवाला देकर फंसाया था। देवेंद्र सिंह के मोबाइल से रिकवर किए गए डाटा को 13 अगस्त को ही अदालत में पेश कर दिया गया था।इसमें पता चला है कि उसने पाकिस्तान में करीब 200 बार कॉल की और लगभग 25 हजार फोटो और वीडियो आईएसआई एजेंटों को भेजे हैं। इसमें पटियाला कैंट स्थित सेना क्षेत्र के फोटो और वीडियो भी शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि आगामी 27 अगस्त को देवेंद्र को अदालत में पेश किया जाएगा।