Edited By Manisha rana, Updated: 22 Aug, 2025 07:51 AM

सिरसा जिले के डबवाली में 24 अगस्त दो दिन बाद आयोजित होने वाली यूथ मैराथन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।
सिरसा : सिरसा जिले के डबवाली में 24 अगस्त दो दिन बाद आयोजित होने वाली यूथ मैराथन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवा हिस्सा लेंगे। इस यूथ मैराथन के लिए डबवाली पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान 24 अगस्त को सुबह चार बजे से 10 बजे तक चौटाला रोड गांव शेरगढ़ से नजदीक बस स्टेंड, कालोनी रोड तक बंद रखा जाएगा। बिश्नोई धर्मशाला से कबीर चौक व कबीर चौक से अंडर ब्रिज कबीर बस्ती तथा गुरु नानक धर्मकांटा तक बंद रहेगा। कबीर चौक से रेलवे फाटक PNB बैंक तक मार्ग को बंद रखा जाएगा।
वहीं मैराथन के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने व लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो उसके समाधान के लिए अस्थाई मार्गों का रुट मैप जारी किया है। वाहन चालक इन रुटों का प्रयोग कर अपने गणतव्य तक पहुंच सकते हैं-------
1. गंगानगर व हनुमानगढ़ (राजस्थान) तथा चौटाला से पंजाब व सिरसा जाने वाले वाहन भारतमाला रोड़ का प्रयोग कर सकते हैं।
2. गांव अबूबशहर, आसाखेड़ा सकता खेड़ा व शेरगढ़ से आने वाले वाहन गांव शेरगढ़ से अलीकां को जाने वाले मार्ग का प्रयोग करते हुए ऐलनाबाद रोड़ से एनएच-09 का प्रयोग करके सिरसा जा सकते हैं तथा भारतमाला रोड़ से गांव डूमवाली होते हुए बठिंडा तथा श्री मुक्तसर साहिब जा सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)