New District: हरियाणा में इन नये जिलों के बनने पर लगा ब्रेक, जानिए क्या है वजह

Edited By Isha, Updated: 13 Jan, 2026 09:21 AM

the formation of these new districts in haryana has been put on hold

हरियाणा में परिसीमन का काम पूरा होने तक अब शायद ही कोई नया जिला, मंडल-उपमंडल और तहसील-उपतहसील बनाया जाए। रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के बाद अब चुनाव आयोग ने भी प्रदेश

चंडीगढ़: हरियाणा में परिसीमन का काम पूरा होने तक अब शायद ही कोई नया जिला, मंडल-उपमंडल और तहसील-उपतहसील बनाया जाए। रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के बाद अब चुनाव आयोग ने भी प्रदेश में प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर रोक लगा दी है।

वर्ष 2029 तक परिसीमन किया जाना है। उसके बाद ही प्रदेश की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव किया जा सकेगा। इसके बावजूद यदि राज्य सरकार किसी नये जिले के गठन में रुचि लेगी तो कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।इसी सब कमेटी को राज्य में 11 जिले बनाने के प्रस्ताव मिले थे, लेकिन उनमें से छह जिलों के लिए हांसी, सफीदों, असंध, डबवाली, मानेसर और गोहाना को शार्ट लिस्ट किया गया था। इनमें भी हांसी के लोगों की किस्मत जागी और उसे राज्य का नया 23वां जिला बनाया गया।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्रियों की सब कमेटी का कार्यकाल विगत 31 दिसंबर को पूरा हो चुका है। हालांकि प्रदेश सरकार चाहे तो इस कमेटी का कार्यकाल बढ़ा भी सकती है।यदि इस कमेटी का कार्यकाल बढ़ता है तो फिर चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी होगी और सभी राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि को इस कमेटी में शामिल करना अनिवार्य होगा। हाल ही में प्रदेश सरकार हिसार से हांसी को अलग कर नया जिला बना चुकी है।

कैबिनेट सब कमेटी के पास कुल 11 जिले बनाने के प्रस्ताव पहुंचे थे। इनमें से हांसी के साथ ही अंसध, गोहाना, मानेसर, डबवाली और सफीदों के विधायकों ने अपने क्षेत्र को जिला घोषित कराने के लिए पूरा जोर लगाया था।लजनसंख्या सहित अन्य मानकों को पूरा करने में केवल हांसी ही सफल रहा, जबकि अन्य दावेदार कसौटी पर खरा नहीं उतर सके, लेकिन कसौटी के आसपास जरूर ठहरे। भविष्य में यदि कोई नया जिला बना तो इन पांच शहरों का नंबर आ सकता है।

हरियाणा में जनगणना की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। जनगणना पूरी तरह से डिजिटल होगी। पहला चरण एक मई से शुरू होगा, जिसमें मकानों का सूचीकरण एवं आवास जनगणना की जाएगी। इसके चलते प्रदेश सरकार ने सभी प्रशासनिक सीमाओं को फ्रीज कर दिया है।मंत्रियों की सब कमेटी के कुल 11 नए जिले, 14 उपमंडल, चार तहसील और 27 उप तहसील बनाने के प्रस्ताव पहुंचे थे। कमेटी की सिफारिश पर सरकार हांसी को नया जिला बनाने के साथ ही छह जिलों के 17 गांवों की तहसील और उपतहसील बदल चुकी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!