Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Jan, 2026 05:32 PM

हरियाणा से प्रयागराज माघ मेले के लिए विशेष बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज पहुंचने के लिए यह सुविधा प्रदान की गई है।
पलवल : पलवल जिले से प्रयागराज माघ मेले के लिए विशेष बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। इस सेवा को हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल बस स्टैंड डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस सेवा 15 फरवरी को महाशिवरात्रि तक लगातार संचालित की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज पहुंचने की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल से प्रयागराज तक सीधी बस सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और वे आसानी से माघ मेले में दर्शन व स्नान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि सनातन संस्कृति और धार्मिक आस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।
मंत्री ने बताया कि माघ मेले के दौरान कई प्रमुख स्नान पर्व और धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि माघ मेला हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है, इसलिए अधिक से अधिक श्रद्धालु परिवार सहित प्रयागराज पहुंचकर गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में स्नान का पुण्य लाभ लें।
हरियाणा राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह यादव ने बस सेवा की जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे पलवल बस स्टैंड से रवाना होगी। बस मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर और फतेहपुर होते हुए लगभग 645 किलोमीटर की दूरी तय कर रात करीब 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि पलवल से प्रयागराज का किराया प्रति यात्री 900 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं वापसी के लिए बस प्रयागराज से शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह लगभग 5 बजे पलवल पहुंचेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)