Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jan, 2026 04:34 PM

सिरसा जिला जेल में जेल वार्डन द्वारा सुसाइड करने के मामले में अब सिरसा पुलिस ने दो अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा जिला जेल में जेल वार्डन द्वारा सुसाइड करने के मामले में अब सिरसा पुलिस ने दो अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों अधिकारियों में से एक जिला जेल का डीएसपी है और एक अन्य अधिकारी शामिल है।

मृतक जेल वार्डन के शव को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल परिजन आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए परिजनों को आश्वासन दिया गया है जिसके बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर फतेहाबाद के लिए रवाना हुए जहाँ मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मृतक के चाचा अमरजीत सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह जेल वार्डन को जेल में काफी प्रताड़ित किया जाता था जिस वजह से उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि सिरसा के एसपी ने जल्द इस मामले में डीएसपी सहित दोनों अधिकारियों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और अब शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं डीएसपी राज सिंह ने बताया कि मृतक परिजनों के बयान के आधार पर जेल के डीएसपी और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आगामी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने परिजनों द्वारा मृतक जेल वार्डन को प्रताड़ित करने के आरोप पर कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)