CM नायब सिंह सैनी से मिले हरियाणा-पंजाब के कलाकार, 'नशा मुक्त प्रदेश' के संकल्प को मिला कला का साथ

Edited By Isha, Updated: 15 Jan, 2026 02:49 PM

artists from haryana and punjab met with cm nayab singh saini

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आज उनके निवास पर हरियाणा और पंजाब के प्रमुख कलाकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा नशे

चंडीगढ: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आज उनके निवास पर हरियाणा और पंजाब के प्रमुख कलाकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही निर्णायक मुहिम की सराहना की और सामाजिक बदलाव के इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।

PunjabKesari
नशे के खिलाफ 'गानों' से होगा प्रहार
मुख्यमंत्री ने कलाकारों से बातचीत करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है, लेकिन नशा इस पूंजी को खोखला कर रहा है। कलाकारों ने मुख्यमंत्री के इस विचार का समर्थन करते हुए घोषणा की कि वे अपने गानों, शॉर्ट फिल्मों और सोशल मीडिया कंटेंट के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगे। कलाकार ऐसे गीतों का निर्माण करेंगे जो युवाओं को खेलों और सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करें। कलाकारों ने "नशा मुक्त हरियाणा" के लक्ष्य को एक जन-आंदोलन बनाने में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।

PunjabKesari
पिंजौर फिल्म सिटी: क्षेत्रीय सिनेमा को लगेंगे पंख
मुलाकात के दौरान कलाकारों ने पिंजौर (पंचकूला) में विकसित की जा रही 100 एकड़ की फिल्म सिटी को लेकर भारी उत्साह दिखाया। कलाकारों का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से स्थानीय प्रतिभाओं को मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने के बजाय घर पर ही बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा।  क्षेत्रीय सिनेमा (हरियाणवी और पंजाबी) के निर्माण की लागत में कमी आएगी और हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

PunjabKesari
मुख्यमंत्री का कलाकारों को आश्वासन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कलाकारों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार कलाकारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रसार भारती के साथ भी संपर्क में है ताकि दूरदर्शन पर सप्ताह में कम से कम एक बार हरियाणवी फिल्म का प्रसारण सुनिश्चित किया जा सके, जिससे क्षेत्रीय संस्कृति को वैश्विक पहचान मिले।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!