Edited By Manisha rana, Updated: 14 Jan, 2026 04:08 PM

अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे पर स्थित साहा चौक, जो कभी वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बना रहता था, अब वहां यातायात सुगम हो गया है। साहा ट्रैफिक इंचार्ज ए.एस.आई. अजय कुमार ने बताया कि साहा चौक एक बेहद व्यस्त चौराहा है।
बराड़ा (अनिल शर्मा) : अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे पर स्थित साहा चौक, जो कभी वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बना रहता था, अब वहां यातायात सुगम हो गया है। साहा ट्रैफिक इंचार्ज ए.एस.आई. अजय कुमार ने बताया कि साहा चौक एक बेहद व्यस्त चौराहा है।
बताया जा रहा है कि यहां भारी वाहनों और स्कूली बसों का दबाव हमेशा रहता था। चौक बड़ा होने की वजह से बड़े वाहनों को मुड़ने में दिक्कत आती थी, जिससे पीछे लंबा जाम लग जाता था। अब चौक छोटा होने से गाड़ियों को मुड़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल रही है। इस छोटे से बदलाव का असर अब सड़कों पर साफ दिखने लगा है। पीक ऑवर्स में भी अब यहां गाड़ियां रेंगती नहीं, बल्कि अपनी रफ्तार से चलती नज़र आती हैं।
वहीं स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने भी इस पहल की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अब न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि भारी जाम से होने वाली मानसिक परेशानी भी खत्म हुई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे लेन ड्राइविंग का पालन करें ताकि सफर और भी सुरक्षित और सुगम बना रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)