Haryana: 70-75  हजार करोड़ की लागत से खरखौदा में बनेगी सेटेलाइट सिटी, रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Jan, 2026 03:46 PM

satellite city will be built in kharkhoda at a cost of 70 75 thousand crore rupe

हरियाणा के खरखौदा क्षेत्र में जल्द ही दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला अपना प्लांट लगा सकती है। इसको लेकर प्रदेश सरकार और टेस्ला के अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है।

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा के खरखौदा क्षेत्र में जल्द ही दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला अपना प्लांट लगा सकती है। इसको लेकर प्रदेश सरकार और टेस्ला के अधिकारियों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। यह कहना है खरखौदा विधानसभा क्षेत्र से  विधायक पवन खरखौदा का। पवन खरखौदा बहादुरगढ़ के मॉडर्न स्कूल में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को शॉल भेंट कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं।

विधायक पवन खरखौदा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्तर पर टेस्ला कंपनी के प्रतिनिधियों से लगातार संवाद चल रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही इसको लेकर एमओयू साइन किया जा सकता है। विधायक पवन खरखौदा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से टेस्ला कंपनी के अधिकारियों की कई दौर की बातचीत हो चुकी है। हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही एमओयू होगा और खरखौदा क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश आएगा। इसके साथ ही विधायक ने बताया कि मारुति कम्पनी खरखौदा में आने से विकास के नए रास्ते खुले हैं। करीब 70 से 75 हजार करोड़ रुपये की लागत से खरखौदा को एक आधुनिक सेटेलाइट सिटी के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार और औद्योगिक विकास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

वहीं विधायक पवन खरखौदा ने बादली के विधायक कुलदीप वत्स को मिली धमकी के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। पवन खरखौदा ने आगामी बजट को लेकर भी भरोसा जताया और कहा कि देश और प्रदेश का बजट जनहित में होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!