Edited By Manisha rana, Updated: 22 Aug, 2025 08:13 AM

गुरुग्राम में एल्विस यादव के घर पर फायरिंग करने वाले को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : गुरुग्राम में एल्विस यादव के घर पर फायरिंग करने वाले को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में आरोपी इशांत उर्फ इशू के पैर में लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी निवासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद ने पुलिस पार्टी पर ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ऊपर फायर किए।

17 अगस्त को हुई थी फायरिंग
बता दें कि 17 अगस्त को यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की गई थी। एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर करीब 25 राउंड फायरिंग हुई थी। हालांकि घटना के समय एल्विश यादव घर में मोजूद नहीं थे, वह भोपाल में हैं। जिस वक्त बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था उस वक्त घर पर एलविश यादव की मां और केयरटेकर मौजूद थी। सुबह करीब 5:30 बजे तीन बाइक पर सवार होकर बदमाश आए थे जिन्होंने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि करीब 25 राउंड फायर किए गए थे। यह गोलियां घर को निशाना बना कर दागी गई थी।

गोलियों के कारण न केवल खिड़कियों पर लगा कांच टूट गया था बल्कि दीवार सहित ग्रिल आदि पर भी गोलियों के निशान लग गए थे। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी घर से बाहर निकल आ गए थे। सूचना मिलते ही सेक्टर- 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल भी बरामद कर लिए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)