मां के जन्मदिन पर नहीं पहुंचे एल्विश यादव, इस वजह से घर से दूर...पिता बोले-फायरिंग का डर नहीं

Edited By Isha, Updated: 21 Aug, 2025 04:31 PM

elvish yadav did not attend his mother s birthday

गुरुग्राम में घर पर फायरिंग के बीच यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव अपनी मां का जन्मदिन साथ में नहीं मना सका। इस बार घर पहुंचने के बजाय फोन पर ही बधाई दी। यह पहला मौका रहा जब एल्विश अपनी मां के जन्मदिन पर उनके साथ नहीं थे।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में घर पर फायरिंग के बीच यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव अपनी मां का जन्मदिन साथ में नहीं मना सका। इस बार घर पहुंचने के बजाय फोन पर ही बधाई दी। यह पहला मौका रहा जब एल्विश अपनी मां के जन्मदिन पर उनके साथ नहीं थे।

रात 12 बजे उन्होंने घर पर फोन कर मां का केक कटवाया और फिर इंस्टाग्राम पर केक काटने की तस्वीर शेयर कर बधाई दी। स्टोरी देखकर प्रशंसकों ने भी उनकी मां को शुभकामनाएं दीं। इस बीच उनके पिता रामअवतार ने साफ किया कि एल्विश की अनुपस्थिति का कारण हाल की फायरिंग की घटना नहीं, बल्कि काम की व्यस्तता है।

वे फायरिंग के डर से घर पर कैद नहीं हो सकते, सारे काम करने पड़ेंगे। भगवान हम सभी का रखवाला है। मैंने अपने बेटे को सतर्क रहने को कहा है। साथ ही उनके दोस्तों से भी कहा है कि वे एल्विश का ख्याल रखें। उन्होंने बताया कि हम अपने स्तर पर सावधानी बरत रहे हैं। वह अपने शो की शूटिंग में बिजी है। हमारा बेटा मेहनती है और अपने करियर पर ध्यान दे रहा है। एल्विश ने फोन पर अपनी मां से लंबी बात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उसने 22 अगस्त को घर आने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार वीडियोज और रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी जीतने वाले एल्विश यादव हमेशा अपने परिवार के प्रति स्नेह और समर्पण दिखाते हैं। उनकी मां के जन्मदिन को वे हर साल धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस बार उनकी व्यस्तता ने उन्हें गुरुग्राम स्थित घर से दूर रखा। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में एल्विश ने अपनी मां के लिए प्यार भरा संदेश लिखा और केक काटते हुए तस्वीर साझा की, जिसे उनके लाखों फॉलोअर्स ने पसंद किया। इस स्टोरी में उन्होंने “हैप्पी बर्थडे मम्मा” कहकर संबोधित किया।

ये है फायरिंग का मामला….

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार (17 अगस्त) की सुबह 6 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसका एक VIDEO भी सामने आया है, जिसमें चेहरे ढंके और हेलमेट पहने दो युवक दिखाई दिए। वे भागते हुए आते हैं और एल्विश के घर पर 24 गोलियां चलाते दिखते हैं।

ये गोलियां एल्विश के घर की बालकनी, दीवारों और खिड़की और दरवाजों पर लगीं। जिस वक्त फायरिंग हुई, घर में एल्विश नहीं थे। उनकी मां सुषमा यादव, पिता रामअवतार यादव और केयरटेकर घर पर थीं। हालांकि, घर के भीतर होने की वजह से उनकी जान बच गई।

फायरिंग का पता चलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीमें तुरंत एल्विश के घर पहुंचीं और गोलियों के खोल जब्त कर जांच शुरू कर दी। एल्विश को पिछले दिनों किसी तरह की धमकी मिलने की कोई जानकारी नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!