Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Aug, 2025 09:08 PM

शराब पीने के दौरान हुए मौसेरे भाई से विवाद में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खाली खोल बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी...
गुड़गांव, (ब्यूरो): शराब पीने के दौरान हुए मौसेरे भाई से विवाद में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खाली खोल बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बहरामपुर के रहने वाले कृष्णपाल ने बताया कि 12 अगस्त की रात करीब पौने 10 बजे वह अपने दोस्त से मिलने के लिए सेक्टर-55 में उसके प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में आया था। यहां उसका अपने मौसेरे भाई ब्रह्म भाटी के साथ शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था। विवाद के दौरान ब्रह्म उसे जान से मारने की धमकी देकर गया था। कुछ देर रात एक थार गाड़ी आकर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिसर के बाहर रुकी जिसमें सवार युवक ने तीन फायर किए।
पुलिस को दी शिकायत में कृष्णपाल ने बताया कि इस फायरिंग में से दो फायर उसकी फॉर्चूनर गाड़ी पर लगे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाली खोल बरामद कर लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।