Edited By Manisha rana, Updated: 13 Aug, 2025 10:22 AM

नारनौंद उपमंडल के पास सुबह लगभग 4:00 बजे हादसा हो गया। यहां यात्री उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी दर्शन के लिए कैंटर से जा रहे थे।
नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : नारनौंद उपमंडल के पास सुबह लगभग 4:00 बजे हादसा हो गया। यहां यात्री उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी दर्शन के लिए कैंटर से जा रहे थे। जब वह गांव सोरखी के पास पहुंचे तो कैंटर बेकाबू होकर हाईवे से नीचे उतर गया और ड्रेन में पलट गया जिसमें 8 यात्री घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक यात्री उत्तर प्रदेश से गोगामेड़ी दर्शन के लिए कैंटर से जा रहे थे। उसमें 25 यात्री सवार थे जिनमें पांच बच्चे भी शामिल थे जिनमें आठ लोगों को चोट आई है। सोरखी पुलिस चौकी की टीम को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और घायलों को हांसी के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायलों में उत्तर प्रदेश के गांव सदरपुर निवासी प्रदीप जिनकी उम्र 35 वर्ष, प्रदीप की पत्नी राजपति जिसकी उम्र 30 वर्ष, विनीता देवी जिसकी उम्र 25 वर्ष, नितिन कुमार जिसकी उम्र 17 साल, अनीता रानी जिसकी उम्र 12 वर्ष, कमलेश देवी जिसकी उम्र 35 साल, हुकम चंद जिसकी उम्र 40 वर्ष, वनिता देवी जिसकी उम्र 30 वर्ष है, और यह सभी एक ही गांव के हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)