Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 07 Aug, 2025 07:05 PM

सीने में दर्द होने पर भाई को बचाने के लिए भागे कांस्टेबल का अचानक पैर फिसल गया। पैर फिसलने से जमीन पर गिरे कांस्टेबल से गोली चल गई जो उसके सिर को पार कर गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सीने में दर्द होने पर भाई को बचाने के लिए भागे कांस्टेबल का अचानक पैर फिसल गया। पैर फिसलने से जमीन पर गिरे कांस्टेबल से गोली चल गई जो उसके सिर को पार कर गई। इस घटना में न केवल कांस्टेबल की मौत हो गई बल्कि जिस भाई को बचाने के लिए वह दौड़ा था उसने भी सीने के दर्द से तड़पकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक कांस्टेबल नूंह में जज का गनमैन था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, गांव लांगड़ा शक्ति सिंह (30) हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल था और वर्तमान में उसकी ड्यूटी नूंह में तैनात जज के पास बतौर गनमैन थी। वह ड्यूटी के बाद अपने घर पर था। उसके पिता सहित भाई व अन्य सदस्य खाना खाने की तैयारी में थे। चाचा खेत में पानी देने गए हुए थे। पिता ने शक्ति सिंह को चाचा को बुलाने के लिए भेजा था ताकि वह घर आकर खाना खा ले। पिस्टल साफ करते हुए जब शक्ति जाने लगा तो उसने देखा कि अचानक उसके चचेरा भाई नवीन सीने में दर्द से नीचे गिर गया। इस पर शक्ति सहित अन्य परिजन नवीन की तरफ दौड़े।
इसी दौरान शक्ति का पैर फिसल गया और उसके हाथ में मौजूद पिस्टल चल गई जिससे गोली उसके सिर को पार करती हुए निकल गई। परिजनों का ध्यान नवीन की तरफ था और शक्ति के पिता नवीन को लेकर गाड़ी में अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक उनका भाई शक्ति को कंधे पर लेकर गाड़ी की तरफ भागे जिसके मुंह, नाक और सिर से खून बह रहा था। दोनों को अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन दोनों ने ही अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
बिलासपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दी है। घटना में हर पहलू से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे गांव में मातम का माहौल है।