Edited By Isha, Updated: 07 Aug, 2025 04:39 PM

गांव जाहरी के ग्रामीणों ने बुधवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर प्रशासन से बीपीएल परिवारों के लिए 100 वर्ग गज के प्लाॅट आवंटन का सर्वे दोबारा करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले
सोनीपत: गांव जाहरी के ग्रामीणों ने बुधवार को लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर प्रशासन से बीपीएल परिवारों के लिए 100 वर्ग गज के प्लाॅट आवंटन का सर्वे दोबारा करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले किए गए सर्वे में केवल खानापूर्ति की गई है। गांव में काफी संख्या में बीपीएल परिवार हैं, लेकिन सूची में केवल छह परिवारों को ही शामिल किया है।
जिला पार्षद संजय बड़वासनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम नगराधीश डॉ. अनमोल को ज्ञापन देकर दोबारा सर्वे की मांग की। साथ ही वीरवार को जिला परिषद के डिप्टी सीईओ व डीपीओ को लिखित में शिकायत देने की बात कही। ग्रामीण जोंगेंद्र, प्रदीप, कालू, संदीप, योगेश, कुलदीप, महावीर, कविता, संगीता, सुमित, सुनील ने बताया कि एक तरफ सरकार बीपीएल परिवारों को प्लाॅट देने की बात कह रही है।
दूसरी ओर गांव जाहरी में केवल छह परिवार ही इस सूची में शामिल किए हैं। गांव के कई परिवार 20-25 वर्ग गज के घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे परिवारों को भी सूची में बाहर रखा गया है। यह बीपीएल परिवारों के साथ भद्दा मजाक है।