PGI जा रहे इन मरीजों को मिलने जा रही बड़ी सुविधा, जल्द होगी शुरूआत... लाखों लोगों को होगा फायदा

Edited By Isha, Updated: 07 Aug, 2025 01:46 PM

these patients going to pgi are going to get a big facility

नवंबर तक पी.जी.आई. में बन रहा न्यूरो साइंस सेंटर आम लोगों के लिए खुला जाएंगा। डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय का कहना है कि कोशिश है कि नवंबर महीने तक प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए, लेकिन उपकरणों की खरीद

चंडीगढ़ :  नवंबर तक पी.जी.आई. में बन रहा न्यूरो साइंस सेंटर आम लोगों के लिए खुला जाएंगा। डिप्टी डायरेक्टर पंकज राय का कहना है कि कोशिश है कि नवंबर महीने तक प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए, लेकिन उपकरणों की खरीद की वजह इसमें सबसे बड़ी देरी की वजह बन रही है। हमारे कोशिश बेहतर से बेहतर उपकरण खरीदने की है ताकि मरीजों को अच्छा और एडवांस इलाज मिल सके। अगर इसमें किसी भी कारण से देरी होती भी है तो ओ.पी.डी. सुविधाएं यहां हम पहले शुरु कर देंगे। 

पी.जी.आई. न्यूरो साइंस सेंटर के लिए एडवांस टैक्नोलॉजी के उपकरण खरीदने की कोशिश में हैं लेकिन हालिया स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। पी. जी. आई, कैंपस में बन रहे न्यूरोसाइंस सेंटर के लिए बेहद एडवांस उपकरण खरीदना चाहता है जिसमे ए.आई बेस्ड उपकरण शामिल है। संस्थान ए.आई. बेस्ड पेट स्कैन लेना चाहता है जिसकी कीमत 75 करोड़ के आसपास है। कमेटी ने यह कहकर मंजूरी नहीं दी कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा है। साल 2021 तक इनके पूरा होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन बढ़ते फंड की वजह से और ज्यादा देरी हुई। अब उम्मीद की जा रही है कि नवंबर तक ये सैंटर शुरू हो सकेगा। 

 
न्यूरोलॉजी विभाग पी.जी.आई. के चुनिंदा विभागों में से एक हैं जहां मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा रहती है। न्यूरोलॉजी ओ.पी.डी. में मरीजों की संख्या 300 से 400 तक पहुंच जाती हैं। पिछले तीन साल के आंकड़े देखें तो मरीजों की संख्या दुगनी हो गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!