Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Dec, 2025 08:28 PM

गांव मय्यड़ ने गुरुवार को अपने वीर सपूत शहीद जोगिंदर कुंडू को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को जब अंतिम संस्कार स्थल की ओर ले जाया गया, तो पूरा गांव “शहीद जोगिंदर अमर रहे” के नारों से गूंज उठा।
हांसी : हांसी उपमंडल के गांव मय्यड़ ने गुरुवार को अपने वीर सपूत शहीद जोगिंदर कुंडू को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को जब अंतिम संस्कार स्थल की ओर ले जाया गया, तो पूरा गांव “शहीद जोगिंदर अमर रहे” के नारों से गूंज उठा।
सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने साथी को अंतिम सलामी दी। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस बंधाया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ड्यूटी के दौरान हुआ निधन

शहीद जोगिंदर कुंडू 2017 से इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) में सेवारत थे और इस समय अंडमान-निकोबार में ड्यूटी दे रहे थे। 23 दिसंबर को उनका अचानक निधन हो गया। बुधवार देर रात उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा, जिसके बाद राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।
माता-पिता, भाई का पहले ही निधन हो चुका
जोगिंदर के माता-पिता और भाई का पहले ही निधन हो चुका है। अभी परिवार में उनकी पत्नी और सिर्फ एक साल का बेटा है। गांव के लोग बताते हैं कि यह परिवार पहले ही कई दुख झेल चुका है और अब जोगिंदर का जाना सभी के लिए गहरा सदमा है।
बलिदान रहेगा प्रेरणा का स्रोत
गांव मय्यड़ के सरपंच ने कहा कि जोगिंदर बचपन से ही अनुशासनप्रिय, साहसी और देशसेवा के प्रति समर्पित थे। उनका बलिदान हमेशा देशभक्ति की मिसाल बना रहेगा और युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)