संगत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मची चीख-पुकार,  1 श्रद्धालु की दर्दनाक मौत 5 घायल

Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2025 04:56 PM

a truck collided with a tractor trolley carrying pilgrims

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कस्बा पिहोवा के गंगहेड़ी-नारनौल नेशनल हाईवे-152 डी पर बुधवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। संगत को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

कुरुक्षेत्र, (कपिल शर्मा): हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कस्बा पिहोवा के गंगहेड़ी-नारनौल नेशनल हाईवे-152 डी पर बुधवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। संगत को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली में सवार एक श्रद्धालु की ट्रक के टायर तले कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (36) निवासी गांव जयपुर जिला जींद के रूप में हुई है, जो खेती-बाड़ी का काम करता था। बताया गया है कि जींद जिले के धड़ाना और जयपुर गांवों से करीब 14 से अधिक श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर पंजाब के सरहिंद स्थित फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में तीन दिवसीय सेवा के लिए जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉली पिहोवा की ओर हाईवे से नीचे उतर रही थी, उसी दौरान पीछे से आए लाल-सफेद रंग के ट्रक ने तेज गति से टक्कर मार दी। 

PunjabKesari
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली में बैठे श्रद्धालु सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान गुरप्रीत सिंह के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में काबुल सिंह उर्फ पग्गा (45), काबुल सिंह (41), आज़ादपाल सिंह (20), अगमजोत सिंह (14) निवासी जयपुर तथा कुलदीप सिंह (37) निवासी धड़ाना शामिल हैं। राहगीरों की मदद से घायलों को पिहोवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर जशदीप सिंह ने गुरप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल काबुल सिंह और कुलदीप सिंह को कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। थाना सदर पिहोवा पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!