नीरज चोपड़ा का रिसेप्शन: बेहद खास और करीबी ही हुए शामिल, कपल की एंट्री ने जीता सबका दिल...

Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2025 07:21 PM

neeraj chopra s reception only close family and friends were invited

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर की शादी का रिसेप्शन आज करनाल के द एडन जन्नत हॉल में हुआ। परिवार ने उनके रिसेप्शन को भी खास बनाने की तैयारी की है। कार्यक्रम करनाल श

डेस्क:  गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर की शादी का रिसेप्शन आज करनाल के द एडन जन्नत हॉल में हुआ। परिवार ने उनके रिसेप्शन को भी खास बनाने की तैयारी की है। कार्यक्रम करनाल शहर के द ईडन जन्नत हॉल में आयोजित है। दोपहर तक मेहमान होटल पहुंच गए। इसके बाद नीरज और उनकी पत्नी हिमानी ने हाथ में हाथ डालकर एंट्री ली।

नीरज-हिमानी के रिसेप्शन में एंट्री का पहला वीडियो भी सामने आया है। नीरज चोपड़ा ने जहां इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी है, वहीं हिमानी ने मैरून कलर का डिजाइनर लहंगा-चोली पहनी है। नीरज ने अपनी अपर पॉकेट पर मरून पॉकेज स्क्वेयर से मैच किया है। नीरज अपने बिखरे बाल स्टाइल में नजर आए।
 
हिमाचल में हुई थी शादी 
नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी, 2025 को टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में शादी की थी। उन्होंने इसकी घोषणा 19 जनवरी, 2025 को सोशल मीडिया पर की थी। यह शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी, इसमें गोपनीयता बरती गई थी। परिवार इसी गोपनीयता के बीच उनका रिसेप्शन करने की तैयारी में है। इसके लिए पिछले एक महीने से तैयारी में लगे हुए थे। नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद यह सामने आया है। नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि दोनों की शादी के बाद रिसेप्शन की रस्म बाकी थी। इसको पूरा किया जाएगा।

दो बार जीत चुके पदक
पानीपत के खंडरा गांव के नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ था। वे ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंक खिलाड़ी हैं। नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैंपियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। नीरज चोपड़ा को मार्च 2022 में पदमश्री से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में तत्कालीन  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया। उन्होंने 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। 

नीरज ने दोहा डायमंड लीग में भाला फेंक में मानक माने जाने वाले 90 मीटर की दूरी हासिल की। नीरज ने अपना भाला 90.23 मीटर तक फेंका और ऐसा करने वाले एशिया के तीसरे और कुल मिलाकर 25वें खिलाड़ी बने थे। नीरज ने पेरिस ओलंपिक-2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
 

नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेताओं और गणमान्य लोगों से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से रिसेप्शन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

 

  


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!