23000 फीट की ऊंचाई पर हरियाणा के युवक की बिगड़ी तबीयत, फिर हुआ कुछ ऐसा... बन गई इंसानियत की मिसाल

Edited By Isha, Updated: 25 Dec, 2025 12:32 PM

jeddah delhi flight medical emergency male nurse saved man

सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में एक हरियाणा के एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वो भी तक जब विमान 23 हजार फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तान के ऊपर से गुजर रहा था

डेस्क: सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में एक हरियाणा के एक युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वो भी तक जब विमान 23 हजार फीट की ऊंचाई पर पाकिस्तान के ऊपर से गुजर रहा था। शहजाद को सांस लेने में प्रॉब्लम हो गई। विमान में मौजूद बाकी स्टाफ की घबरा गया।विमान में मौजूद मेल नर्स तनवीर ने शहजाद का उपचार किया और उनकी जान बचा ली. अब ये वीडियो काफी चर्चा में है। 

हरियाणा के मेवात के रहने वाले शहजाद अहमद सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट SV 0758 पर सवार हुए।फ्लाइट जैसे ही टेक ऑफ हुई तो शहजाद की तबीयत बिगड़ने लगी। जब तक उनके पास विमान का स्टाफ पहुंचता तब तक विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस में एंटर कर चुका था। उस वक्त विमान 23 हजार फीट की ऊंचाई पर था। विमान को तुरंत उतारना और शहजाद की जान बचाना बड़ी चुनौती थी। हालांकि उसी फ्लाइट में राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले तनवीर खान भी थे। 

पेशे से मेल नर्स हैं तनवीर 
जानकारी के मुताबिक तनवीर पेशे से मेल नर्स हैं और एक अस्पताल में काम करते हैं। वे उमराह करके उसी फ्लाइट से दिल्ली लौट रहे थे. तनवीर ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और विमान में मौजूद फर्स्ट एड का इस्तेमाल करते हुए शहजाद को ट्रीटमेंट दिया।शहजाद के स्वास्थ्य में सुधार होने लगा और वे सुरक्षित दिल्ली उतर गए। इसके लिए फ्लाइट स्टाफ ने तनवीर को धन्यवाद दिया और विमान में मौजूद बाकी यात्रियों ने भी तनवीर के इस काम की प्रशंसा की.  जान बचाने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!