Edited By Isha, Updated: 24 Dec, 2025 02:06 PM

बहादुरगढ़ के बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की मौत के मामले में आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शहर थाना में अमन के पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत मामला द
बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ के बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन की मौत के मामले में आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शहर थाना में अमन के पिता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि यह एफआईआर हादसे के करीब एक महीने बाद दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल का जर्जर पोल अचानक गिर गया था। हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। अगले दिन 24 नवंबर को इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई।
परिजनों ने इस मामले में स्टेडियम प्रशासन की गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था। साथ ही पीजीआई के डॉक्टरों पर भी इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। हादसे के बाद प्रशासन ने एसडीएम की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया था, लेकिन एक महीने बाद भी जांच कमेटी की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्टेडियम में लगे जर्जर बास्केटबॉल पोल की जिम्मेदारी किस विभाग या अधिकारी की थी। जिम्मेदारी तय न होने से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं बहादुरगढ़ के शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जमील अहमद का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अमन के परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है।