अमेरिका भेजने का झांसा देकर वर्कशॉप ऑनर से 17.34 लाख की ठगी, दंपती पर केस दर्ज

Edited By Isha, Updated: 24 Dec, 2025 06:04 PM

a workshop owner was defrauded of rs 17 34 lakh after being promised a job

कुरुक्षेत्र जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। अमेरिका का वर्क परमिट दिलाकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक दंपती ने पिपली क्षेत्र के वर्कशॉप संचालक से 17.34 लाख रुपये

कुरुक्षेत्र(कपिल शर्मा): कुरुक्षेत्र जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। अमेरिका का वर्क परमिट दिलाकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक दंपती ने पिपली क्षेत्र के वर्कशॉप संचालक से 17.34 लाख रुपये की ठगी कर ली। पैसे लेने के बाद न तो युवक को वीजा दिलवाया गया और न ही अमेरिका भेजा गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बाजीदपुर निवासी लखविंदर सिंह ने बताया कि पिपली में उनकी मोटर वर्कशॉप है। इसी दौरान बकाली निवासी अंशदीप पंजेटा व उसकी पत्नी उनकी वर्कशॉप पर अपनी कार रिपेयर कराने के लिए आते-जाते थे। इसी जान-पहचान के दौरान आरोपियों ने उनके बेटे नवजोत सिंह को अमेरिका भेजने और तीन साल का वर्क वीजा दिलाकर वहां नौकरी लगवाने का लालच दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपियों ने इस काम के बदले कुल 28 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 18 लाख रुपये एडवांस और शेष राशि अमेरिका पहुंचने के बाद देने की बात तय हुई। आरोपियों की बातों में आकर लखविंदर सिंह ने अलग-अलग तारीखों में 12.66 लाख रुपये बैंक के माध्यम से आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए, जबकि 4.70 लाख रुपये नकद दिए। इस प्रकार कुल 17.34 लाख रुपये आरोपियों को सौंप दिए गए।

पीड़ित ने बताया कि रुपये लेने के बाद आरोपी लगातार वीजा लगने का भरोसा देते रहे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो वीजा लगा और न ही बेटे को अमेरिका भेजा गया। जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपी टालमटोल करने लगे। दबाव बढ़ाने पर आरोपियों ने 3 लाख रुपये का एक चेक दिया, जो क्लियर हो गया, लेकिन इसके बाद बाकी रकम लौटाने के बजाय आरोपी झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे।आखिरकार पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!