Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Dec, 2025 05:18 PM

सोनीपत में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सख्त कार्रवाई करते हुए सैदपुर पुलिस चौकी में तैनात एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई पर सड़क हादसे से जुड़े एक मामले में अवैध रूप से रुपये मांगने का आरोप...
सोनीपत : सोनीपत में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सख्त कार्रवाई करते हुए सैदपुर पुलिस चौकी में तैनात एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई पर सड़क हादसे से जुड़े एक मामले में अवैध रूप से रुपये मांगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, एएसआई विजयपाल ने एक सड़क दुर्घटना के केस में जब्त वाहन की सुपरदारी से संबंधित कार्रवाई के बदले पानीपत निवासी युवक से 5 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने इस मांग से परेशान होकर एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए।
इसके बाद एसीबी टीम ने आरोपी ASI को फंसाने के लिए प्लान बनाया। तय समय और स्थान पर जैसे ही आरोपी ASI ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, एसीबी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। रिश्वत की राशि को बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम सैदपुर पुलिस चौकी पहुंची, जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने पहले भी इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया है या नहीं। इस कार्रवाई के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस विभाग में भी सख्त संदेश गया है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)