Edited By Manisha rana, Updated: 24 Dec, 2025 09:51 AM

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पंचकूला में आ रहे हैं। अमित शाह पंचकूला में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
पंचकूला : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पंचकूला में आ रहे हैं। अमित शाह पंचकूला में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री दोपहर में सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पहुंचेंगे और शाम तक शहर में रहेंगे। गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए पंचकूला पुलिस व प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जनता से अपील है कि बुधवार को दोपहर के बाद अनावश्यक रूप से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर निकलने से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।
इन रास्तों पर जाने से बचें लोग
सेक्टर-5 इंद्रधनुष ऑडिटोरियम के आसपास सिंहद्वार से सेक्टर-6/7 लाइट पाॅइंट, गीता चौक होते हुए सेक्टर-5/8, 5/9 व 5/10 की ओर जाने वाला मार्ग, सेक्टर-5/4 की डिवाइडिंग रोड से सेक्टर-4 ट्रैफिक लाइट पाॅइंट, पंचकूला-यमुनानगर हाईवे से डंपिंग ग्राउंड होते हुए स्टेडियम मार्ग, सेक्टर-3 ताऊ देवी लाल स्टेडियम व आसपास, सकेतड़ी से एमडीसी मार्ग, डॉल्फिन चौक व माता मनसा देवी मंदिर से सकेतड़ी जाने वाले रास्ते व सिंहद्वार से ओल्ड पंचकूला की ओर जाने वाली सड़कें शामिल हैं। वहीं इसके अलावा सेक्टर-21 के वाहन चालक शहर की ओर जाने के लिए सेक्टर-20/21 डिवाइडिंग रोड व सेक्टर-12ए रैली चौक के रास्ते का प्रयोग करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)