Edited By Manisha rana, Updated: 15 Dec, 2025 02:10 PM

हरियाणा में कोहरे का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी है गोहाना के पास नूरन खेड़ा दिल्ली से जींद ग्रीन फील्ड हाइवे एवं जम्मू कटरा एक्सप्रेस के नजदीक ट्रक चालक की लापरवाई से एक कार ट्रक मे जा टकराई जिसमें एक महिला चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में कोहरे का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी है गोहाना के पास नूरन खेड़ा दिल्ली से जींद ग्रीन फील्ड हाइवे एवं जम्मू कटरा एक्सप्रेस के नजदीक ट्रक चालक की लापरवाई से एक कार ट्रक मे जा टकराई जिसमें एक महिला चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक महिला का नाम सीमा निवासी मुरथल जिला सोनीपत जोकि हरियाणा पुलिस में जींद में ASI के पद कार्यरत थी। मृतक महिला सीमा अपने घर से ड्यूटी के लिए जींद जा रही है। सूचना के बाद गोहाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल भिजवाया दिया। पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। उसके बाद मृतक महिला के परिजन गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल पहुंचे। गोहाना पुलिस आगामी कार्यवाही में लगी हुई है, उधर पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक महिला के प्रश्नों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)