Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2025 02:05 PM

सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। कुंडली में स्थित टीडीआई सीटी में करी जंक्शन नाम के फैमिली रेस्टोरेंट के पीछे बनाए कमरे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। कुंडली में स्थित टीडीआई सीटी में करी जंक्शन नाम के फैमिली रेस्टोरेंट के पीछे बनाए कमरे में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुंडली में स्थित टीडीआई सीटी में करी जंक्शन नाम से फैमिली रेस्टोरेंट बनाया गया है और इसी में काम करने के लिए 25 साल युवक कल रात ही आया था और बीती देर रात को जिस कमरे में वह युवक रुका था उसी में उसका शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस और डीसीपी मौके पर पहुंचे। युवक की तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या की गई हैं और प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात युवकों के साथ झगड़े के बाद हत्या की गई है। फिलहाल कुंडली थाना पुलिस ने मृतक युवक की पहचान के लिए आस पास पूछताछ शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं डीसीपी प्रबीना ने बताया कि सूचना मिली थी कि युवक का शव कमरे में पड़ा हुआ है और युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई है। युवक कल ही देर रात आया था। अभी मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)