Edited By Manisha rana, Updated: 24 Dec, 2025 02:42 PM

सोनीपत में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 1090 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनीपत : सोनीपत में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की 1090 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जोकि गांव खेवड़ा का रहने वाला दीपक है। बताया जा रहा है कि तस्कर शराब को चावल के कट्टों के बीच छिपाकर पंजाब से बिहार और झारखंड ले जा रहे थे।
सीआईए-1 टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब से भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जीटी रोड पर होटल पार्क ब्लू के पास राजस्थान नंबर के ट्रक को रुकवाया और तलाशी ली। ट्रक का डाला खोलने पर पहले चावल के कट्टे नजर आए। जब पुलिस ने कट्टों को हटाया तो नीचे शराब की पेटियां मिलीं। कुल 1090 पेटियां बरामद की गईं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)