Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Dec, 2025 02:13 PM

भिवानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दिनदहाड़े एक युवक ने अपनी भाभी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी दीवार पर सिर पटककर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।...
भिवानी : भिवानी शहर में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दिनदहाड़े एक युवक ने अपनी भाभी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी दीवार पर सिर पटककर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
घटना हनुमान गेट क्षेत्र की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल महिला और युवक को तुरंत सिविल अस्पताल भिवानी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर DSP हेडक्वार्टर महेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे।
शादी का दबाव बना रहा था देवर
शहर थाना के जांच अधिकारी धर्मवीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आरोपी युवक मृतक महिला का देवर है। वह महिला पर शादी करने का दबाव बना रहा था। महिला ने इनकार किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए।
2 बच्चों की मां थी मृतक महिला
मृतका की पहचान झोझू कलां निवासी बबीता (38) के रूप में हुई है। वह फिलहाल भिवानी में रह रही थी। बबीता के दो बच्चे हैं। जिनमें एक 14 वर्षीय और दूसरा 8 वर्षीय बेटा है। पुलिस के अनुसार मृतका का पति मोनू और आरोपी युवक अमित आपस में मौसेरे भाई हैं। पति मोनू ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले भी उसे पत्नी को छोड़ देने की धमकी देता था।
फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)