Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2025 12:37 PM

अंबाला नगर परिषद के जहाँ प्राइवेट प्रॉपर्टी पर टैक्स बकाया है, वहीं परिषद का तमाम सरकारी विभागों पर करोडो रुपये का टैक्स बकाया है, और वो भी कई सालो से बकाया पड़ा है। इसके लिए अब नगर परिषद सख्त
अंबाला (अमन): अंबाला नगर परिषद के जहाँ प्राइवेट प्रॉपर्टी पर टैक्स बकाया है, वहीं परिषद का तमाम सरकारी विभागों पर करोडो रुपये का टैक्स बकाया है, और वो भी कई सालो से बकाया पड़ा है। इसके लिए अब नगर परिषद सख्त हो गया है और अब सभी से टैक्स वसूलने के लिए नोटिस जारी कर रहे है ! नगर परिषद ईओ देवेंद्र नरवाल का कहना है कि जो भी टैक्स लिया जाता है वो डेवलपमेंट कार्य पर लगता है, इसलिए अब सभी विभागों को नोटिस भेजे जा रहे है उसके बाद नियमानुसारम भी होंगी !
नगर परिषद किसी भी शहर का हो जो भी वो लोगो से टैक्स वसूलते है। उसे शहर के विकास कार्यों में लगाया जाता है, लेकिन कई बार लोग सालो तक टैक्स नहीं भरते जिससे उनका टैक्स बढ़ता जाता है। इसे लोगो की लापरवाही भी कह सकते है । यहाँ बात आम लोगो के साथ साथ सरकारी विभाग की भी की जा रही है क्योंकि परिषद का सबसे ज्यादा टैक्स सरकारी विभागों पर ही बकाया पड़ा है, जिसमे सबसे ज्यादा बिजली विभाग व जानस्वास्थ्य अभियाँत्रिकी विभाग है ।
नगर परिषद के ईओ ने बताया कि नगर परिषद जो टैक्स वसूलता है वो शहर के विकास कार्यों पर लगता है इसीलिए प्राइवेट प्रॉपर्टी के साथ साथ सरकारी प्रॉपर्टी से भी वसूला जाता है । उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों मे नगर परिषद् का लगभग पौने दो करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया हैं. जिसको लेकर उन्हें नोटिसaजारी कर दिए हैं कि वो अपना टैक्स जल्दी जमा करवाये ताकि वो पैसे विकास कार्यों पर लगाए । उन्होने विस्तार से बताया कि किस विभाग पर कितना टैक्स बकाया हैं । उन्होने कहा कि जो भी समय से टैक्स नहीं करवाता जनपर कार्रवाई की जाएगी।