Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Aug, 2025 08:43 PM

पलवल में एक बेकाबू केंटर सवारियों से भरे ऑटो पर पलट गया। ये हादसा नेशनल NH-19 पर हुआ। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केंटर के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल में एक बेकाबू केंटर सवारियों से भरे ऑटो पर पलट गया। ये हादसा नेशनल NH-19 पर हुआ। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केंटर के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सभी घायल हुए सभी लोग सांई ऑटो कंपनी में काम करते थे। सभी रोजाना सुभाष के ऑटो में ही आते-जाते थे। जब वे ड्यूटी से पलवल लौट रहे थे आल्हापुर गांव के पास बेकाबू केंटर ऑटो पर पलट गया। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर खजूरका गांव निवासी सुभाष और काशीपुर गांव निवासी काशीराम की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है- जांच अधिकारी
शहर थाना अधिकारी इमरान ने बताया कि मृतक ऑटो ड्राइवर सुभाष के भाई सतीश के बयान पर केंटर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)