Edited By Manisha rana, Updated: 07 Aug, 2025 08:37 AM

टोहाना शहर के हिसार रोड स्थित फतेहाबाद ब्रांच नहर पुल के नीचे अज्ञात युवती की करीब 20 दिन पुरानी सड़ी-गली डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के हिसार रोड स्थित फतेहाबाद ब्रांच नहर पुल के नीचे अज्ञात युवती की करीब 20 दिन पुरानी सड़ी-गली डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है, क्योंकि शव बुरी तरह से गल चुका है।
जानकारी अनुसार बुधवार शाम राहगीरों ने पुल के नीचे बहते पानी में एक शव को अटका हुआ देखा, जिसकी सूचना शहर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहारा रेस्क्यू टीम प्रमुख नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचित किया। उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा। डेड बॉडी युवती की प्रतीत हो रही है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास मानी जा रही है। शव पर कोई ऐसा विशेष निशान, टैटू अथवा कपड़े नहीं थे, जिससे उसकी पहचान की जा सके। हालत इतनी खराब थी कि चेहरा पहचानना तक संभव नहीं रहा।
पुलिस ने सभी नजदीकी थानों और गोताखोर टीमों को सूचित कर दिया है तथा डेड बॉडी को टोहाना के अस्पताल में बने शवगृह में 72 घंटे के लिए पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है 72 घंटे में मृतका की पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)