Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 07 Aug, 2025 08:45 PM

जिले में स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जयसिंहपुर पुलिस चौकी के सामने चल रहे अरहान क्लिनिक पर छापा मारा गया। डिप्टी सीएमओ एवं पीएनडीटी जिला नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत तेवतिया के नेतृत्व में आयोजित इस छापेमारी में टीम को...
गुड़गांव/ नूंह, (ब्यूरो): जिले में स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से जयसिंहपुर पुलिस चौकी के सामने चल रहे अरहान क्लिनिक पर छापा मारा गया। डिप्टी सीएमओ एवं पीएनडीटी जिला नोडल अधिकारी डॉ. मनप्रीत तेवतिया के नेतृत्व में आयोजित इस छापेमारी में टीम को अस्पताल से प्रतिबंधित दवाएं, अवैध रूप से गर्भपात किट बरामद हुई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से क्लीनिक को सील करते हुए साबिर, नासिर व वसीम के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
टीम ने यह कार्रवाई सीएम विंडो पर लगी शिकायत के आधार पर की थी। शिकायत में कहा गया कि अरहान क्लिनिक पर गलत गतिविधियां चलती है। जिस पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मनप्रीत के नेतृत्व में सूड़ाका पीएचसी के मेडिकल अफसर डाक्टर यक्ष ढिल्लो, नूंह सीएचसी से मेडिकल अफसर डॉ. तरुण, स्टाफ नर्स ज्योति, सीएम फ्लाइंग से एएसआई कर्मपाल, सचिन शामिल थे। टीम के वहां पहुंचने पर आरोपी साबिर एक बच्चे को कैनूला लगा रहा था। टीम ने सर्च करते हुए पाया कि बेड पर गद्दे के नीचे एमटीपी किट बरामद की। वहीं डाक्टर के बैठने के स्थान पर अन्य प्रतिबंधित दवाईयां भी मिली।
हथीन के रुपड़ाका गांव निवासी साबिर हुसैन क्लिनिक का संचालक है। टीम ने जब क्लिनिक संचालक के बारे में पूछा तो वह भी वहां से गायब था और ना ही उसके पास किसी प्रकार की कोई डिग्री थी। सूड़ाका पीएचसी से मेडिकल अफसर डॉ. यक्ष ढिल्लो की शिकायत पर जयसिंहपुर चौकी पुलिस प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डॉ. मनप्रीत ने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियां चलाने वालों के खिलाफ लगातार उनका अभियान जारी रहेगा। जो भी गलत गतिविधी करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।