Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Aug, 2025 12:35 PM

अगर आप बीमार होने पर अपने गली मोहल्ले में क्लीनिक खोलकर बैठे डॉक्टर से इलाज कराते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यहां क्लीनिक खोलकर कोई झोलाछाप डॉक्टर बैठा हो।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप बीमार होने पर अपने गली मोहल्ले में क्लीनिक खोलकर बैठे डॉक्टर से इलाज कराते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यहां क्लीनिक खोलकर कोई झोलाछाप डॉक्टर बैठा हो। ऐसा ही एक मामला पचगांव के नजदीक गांव फाजलवास में सामने आया है जहां सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड कर झोलाछाप डॉक्टर को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दवाएं भी बरामद की हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि गांव फाजलवास में एक झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। इस पर सिविल अस्पताल पटौदी के मेडिकल ऑफिसर डॉ सुशांत शर्मा के साथ टीम गठित कर टीम मौके पर पहुंची। यहां सुखमनी हेल्थ केयर के नाम से क्लीनिक पर रेड की गई जहां कथित डॉक्टर एक व्यक्ति का इलाज करता मिला। इलाज कर रहे व्यक्ति की पहचान तिजारा राजस्थान के गांव सालाहेड़ा के रहने वाले कमल सिंह के रूप में हुई। पूछताछ पर पहले तो उसने खुद को डॉक्टर बताया, लेकिन जब डिग्री व अन्य दस्तावेज मांगे तो उसने कोई दस्तावेज पेश नहीं किए। जांच के दौरान टीम को मौके से कई दवाएं भी मिली हैं जिसे टीम ने कब्जे में लिया है। बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।