हरियाणा के इस जिले में लग रहा Job Fair, नौकरी ढूंढने वालों के लिए Golden Chance
Edited By Manisha rana, Updated: 02 Aug, 2025 01:03 PM

अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
सोनीपत : अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। सोनीपत जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार विभाग सोनीपत में 5 अगस्त को बीट्स कॉलेज, मोहाना में राज्यस्तरीय रोजगार मेले का आयोजन करेगा। इस मेले में करीब 20 बड़ी कंपनियां आएंगी जो जिले व आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को नौकरी देंगी।
जान लें जरूरी बातें
बताया जा रहा है कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। इस आयु वर्ग के युवा जो किसी भी शैक्षणिक श्रेणी दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा या अन्य किसी डिग्रीधारी हैं। वे इस रोजगार मेले में भाग ले पाएंगे। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं को पंजीकरण कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इन नंबरों (9643833555, 9053555741, 9053555742) पर संपर्क कर सकते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)