गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत : आरती राव

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Jul, 2025 04:59 PM

haryana govt trying to serve best health services

हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ करने के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है। हरियाणा में अब डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन की आवश्यकताओं को...

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ करने के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है। हरियाणा में अब डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आमजनमानस को उनके घर के पास ही गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरन्तर प्रयासरत है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को पटौदी उपमंडल के गाँव पहाड़ी व डाबोधा में अपने धन्यवादी दौरे में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर गांव की सरदारी एवं आसपास के गणमान्य व्यक्तियों ने फूलमालाओं व पगड़ी भेंट कर उनका स्वागत किया। कुमारी आरती सिंह राव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की वैश्विक छवि में निरन्तर इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का विजन किसी भी विपक्षी पार्टी के पास नही है। प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो करते हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है, जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को विकास के समान अवसर मिल रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं में भी आमजन की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अनेक भवन काफी पुराने हो चुके हैं और वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंडम घोषित कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवनों का निर्माण किया जाएगा। यह नया इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले समय की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का तीसरी बार गठन हुआ है, जिसमें दक्षिण हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की सभी जायज मांगों को नियमानुसार प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को लोकसभा एवं विधायक बिमला चौधरी को विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार भी जताया। 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश बनने के बाद अगर किसी पार्टी को तीसरी बार सरकार बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो वो भाजपा सरकार है। भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र को हमेशा पूरा करते हुए आई है और भविष्य में ऐसे ही करते रहेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को सार्थक करते हुए भाजपा सरकार ने जो बच्चा पढेगा उसको उसकी काबलियत के आधार पर नौकरी देने का अगर काम किया है तो वो भाजपा सरकार ने किया है। बिमला चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश में वंचित समाज की भलाई के लिए जो कदम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उठा रही है, उसका समाज के हर आयु वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे सरकार से ग्रांट प्राप्त हो रही हैं उसे त्वरित रूप से संबंधित ग्राम पंचायत तक भेजा जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!