Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jul, 2025 03:05 PM

पानीपत में रेप की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। वहीं मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पानीपत की एक कॉलोनी में रात 2 बजे दरिंदों ने 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में रेप की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। वहीं मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पानीपत की एक कॉलोनी में रात 2 बजे दरिंदों ने 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपियों बच्ची को घर में घुसकर मां-बाप के पास से उठाकर इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। बच्ची ने एक आरोपी को पहचान लिया। पीड़ित बच्ची की हालत फिलहाल नाज़ुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि रविवार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। जिनमें वह अपनी 3 बच्चियों के साथ सोई थी। वहीं उनके पति बाहर सो रहे थे। रात के करीब 2 बजे एक आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा और बच्ची को उठाकर ले गया। कुछ देर बाद बच्ची घर आई तो उसने रोते हुए पूरी घटना बताई।
खून से लथपथ बच्ची ने बताई आपबीती
पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि कुछ देर बाद खून से लथपथ बच्ची उसके पास आई। उसने बताया कि एक व्यक्ति उसे उसका मुंह बंदकर घर से उठाकर बाहर ले गया। घर के पास में खंडहर में ले गया, जहां अन्य आरोपी पहले से ही मौजूद था। वहां उसने गंदा काम किया और उसे बुरी तरह पीटा। बच्ची की मां ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहे हैं। परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा- डीएसपी
डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर बच्ची के कोर्ट में बयान करवा दिए गए हैं और मेडिकल भी करवा दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि फिलहाल शिकायत में एक व्यक्ति का ही नाम लिखवाया गया है। अगर किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका भी पाई जाती है तो, उसकी भी जांच की जाएगी और उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)