Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Jul, 2025 08:29 PM

हरियाणा में पहाड़ी पर अवैध रूप से वन विभाग की जमीन में निर्माण किए गए फार्म हाउसों का जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। जिसके लिए अरावली वन विभाग की जमीन पर निर्माण किए गए फार्म हाउसों को 16 जुलाई को गिराया जाएगा।
सोहना (सतीश कुमार) : अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से वन विभाग की जमीन में निर्माण किए गए फार्म हाउसों का जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। जिसके लिए अरावली वन विभाग की जमीन पर निर्माण किए गए फार्म हाउसों को 16 जुलाई को गिराया जाएगा। यह जानकारी सोहना वन विभाग के अधिकारी संजय यादव ने दी।
जानकारी देते हुए संजय यादव ने बताया कि अरावली की पहाड़ी पर करीब 80 एकड़ भूमि के ऊपर 40 फार्मों हाउसों का अवैध निर्माण किया हुआ है। जिनमें कुछ फार्म रायसीना की पहाड़ी और ज्यादा संख्या में फार्म हाउस ग़ैरतपुर बास में अवैध निर्माण कार्य किया हुआ है। इन्हें वन विभाग द्वारा कई बार नोटिस भी दिए गए थे। मामला कोर्ट में जानें के बाद केवल दो फार्मों को स्टे मिला है। अब विभाग की ओर से कल (16 जुलाई) इन सभी फार्म हाउसों को गिराया जाएगा। जिसके लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)