Edited By Isha, Updated: 31 Aug, 2025 07:41 AM

हरियाणा में आज यानी रविवार को भारी बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज कुछ हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ
डेस्क: हरियाणा में आज यानी रविवार को भारी बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज कुछ हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ किसी भी वक्त बारिश शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं कि आज 31 अगस्त को प्रदेश के किन जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें, तो आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल डिस्ट्रिक्ट्स में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी ददरी और महेंद्रगढ़ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जिंद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक और झज्जर डिस्ट्रिक्ट्स के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्य्म बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने हरियाणा में 31 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिसके चलते अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पांच सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।