प्रधानमंत्री मोदी से मिली बड़ी ‘सौगात’ से हरियाणा में मजबूत हुए CM सैनी के ‘हाथ’!

Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Aug, 2025 06:47 PM

pm modi inaugurated national highway connecting haryana cm nayab singh saini

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से लगभग 11,000 करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली और हरियाणा को जोडऩे वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे  और यू.ई.आर. 2 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन किए।

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा को सीधे रूप में लाभान्वित करने वाली 2 हजार करोड़ रुपए की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी है। इन परियोजनाओं के अंतर्गत अर्बन एक्सटैंशन रोड-2 परियोजना के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नए 4-लेन संपर्क मार्गों का निर्माण शामिल है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से लगभग 11,000 करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली और हरियाणा को जोडऩे वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे  और यू.ई.आर. 2 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन किए। खास बात यह है कि मोदी की सौगात व साथ से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथ मजबूत हुए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल 12 मार्च को नायब ङ्क्षसह सैनी ने पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और उसके बाद उनके नेतृत्व में ही भाजपा ने अक्तूबर 2024 में 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की और 17 अक्तूबर 2024 को नायब सिंह सैनी दूसरी बार मुख्यमंत्री बने। दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के करीब दस माह की अवधि में नायब सिंह सैनी ने अनेक प्रभावी कदमों के जरिए प्रत्येक वर्ग को राहत देने का काम किया है और विकास की गति को भी तेज रखा है। खास बात यह है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को जो दो महत्वपूर्ण सौगातें दी हैं, उससे न केवल हरियाणा में निवेश बढ़ेगा बल्कि व्यापार को भी पंख लगेंगे। 

PunjabKesari

ये दोनों सौगातें मिलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को फेसबुक पर लिखा कि ‘आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा हुए यू.ई.आर. 2 और द्वारका एक्सप्रैस-वे के दिल्ली क्षेत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। यह स्वर्णिम दिन हरियाणा के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री  ने दिल्ली और हरियाणा को जो 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से 6 सड़क परियोजनाओं का उपहार दिया है, उसके लिए मैं हरियाणा की तरफ से उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी का यह प्रयास ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।’ एक अन्य टवीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा लगातार विकसित हो रहा है। आपने सदैव हरियाणा को देश के विकास की धारा से जोड़े रखा और प्रदेश को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाने में विशेष सहयोग दिया है। आपके संकल्प ‘विकसित भारत’ की राह पर हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है।’

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना: नायब सैनी

रविवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व योगदान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह दिन हरियाणा और विशेषकर एन.सी.आर. के विकास की गाथा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा, जो उत्तर भारत का औद्योगिक और कृषि केंद्र है, इन परियोजनाओं से सबसे बड़ा लाभार्थी होगा । उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से  कुंडली, सोनीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और मानेसर की दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी कनैक्टिविटी से न केवल निर्यात, आयात और निवेश को नई गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्र को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। नायब सिंह सैनी ने इसे ‘विकसित भारत विकसित हरियाणा’ के लक्ष्य की ओर बढ़ता एक और मील का पत्थर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, निर्णायक नेतृत्व और विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने देश में आधारभूत ढांचा निर्माण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देशभर में आधारभूत ढांचे का निर्माण मिशन मोड में हो रहा है। चाहे मेट्रो परियोजनाएं हों, फ्रंट कॉरिडोर, एक्सप्रैस-वे, बड़े पुल या बंदरगाहों का विकास, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी डिफैंस कॉरिडोर से लेकर फ्रंट कॉरिडोर तक, भारतमाला से सागरमाला तक रोडवेज, रेलवेज और एयरवेज कनैक्टिविटी का विशाल नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पी.एम. गतिशक्ति योजना के माध्यम से देश की आधारभूत परियोजनाओं को और अधिक संगठित, आधुनिक और प्रभावी बनाया जा रहा है। 

PunjabKesari

हरियाणा को विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश को कई महत्वाकांक्षी और दूरगामी परियोजनाओं से समृद्ध किया है। इनमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री, कुण्डली-मानेसर-पलवल व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रैसवे, गुरुग्राम-सिकंदरपुर और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ मैट्रो लिंक, रोहतक में देश का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन, एम्स झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और रेवाड़ी में एम्स जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में रिठाला से कुंडली तक मैट्रो कॉरिडोर की सौगात भी हरियाणा को मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की इन पहलों से प्रदेश में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और हरियाणा का योगदान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त होगा। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने नौकरियों का जिक्र करके एक बार फिर की मुख्यमंत्री की प्रशंसा

विशेष पहलू यह है कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में बिना पर्ची-खर्ची सरकारी नौकरियां देने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी की खुलकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा में युवाओं को पूरी पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय कांग्रेस सरकारों का था।  उस समय  की कांग्रेस की सरकार के दौरान हरियाणा में युवाओं के लिए बिना ‘पर्ची और खर्ची’ के एक सरकारी नियुक्ति तक मिलना असंभव था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस व्यवस्था को पूरी तरह बदल दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में अब तक लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की लगातार कोशिश रहती है कि जनता के जीवन को सरल बनाया जाए और यह हमारी नीतियों और निर्णयों में साफ झलकता है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ही वर्तमान हरियाणा सरकार के लिए सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पारदर्शी और योग्यता आधारित अवसर उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हरियाणा इस दिशा में देशभर में एक नई मिसाल कायम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हरियाणा विकास और सुशासन के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ेगा। गौरतलब है कि साल 2015 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी नौकरियों में मैरिट प्रथा शुरू की थी और तब से लेकर अब तक के 11 वर्षों के कार्यकाल में 1 लाख 80 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!