Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2025 12:27 PM

जिला जेल के बाहर अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या करने वाले सिपाही जयभगवान ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था। इस नोट में उसने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को आत्महत्या करने का कारण बताया है।
कुरुक्षेत्रः जिला जेल के बाहर अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या करने वाले सिपाही जयभगवान ने अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा था। इस नोट में उसने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को आत्महत्या करने का कारण बताया है। इसके अलावा, नोट में मोबाइल में किसी वीडियो का भी जिक्र किया गया है। 14 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे जयभगवान कैदियों की पेशी के लिए जेल के बाहर आए थे।
उन्होंने गेट के पास बेंच पर बैठकर अपनी राइफल से गोली मार ली, जो उनकी खोपड़ी के पार निकल गई। पहले इसे राइफल की सफाई के दौरान हुई दुर्घटना बताया गया, लेकिन बाद में सुसाइड नोट मिलने की जानकारी सामने आई। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के हाथ पर पैन से लिखा सुसाइड नोट मिला। थाना सिटी थानेसर के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हाथ पर लिखे नोट के आधार पर मोबाइल को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन पेटूर्न लाक के कारण मोबाइल नहीं खुल सका।