Haryana: इस शहर में 'बिटुमेन मास्टिक' से तैयार होंगी सड़कें, दावा- 10 साल तक मरम्मत की जरूरत नहीं

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Aug, 2025 07:10 PM

haryana roads in this city will be prepared using  bitumen mastic

शहर की जर्जर सड़कों से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। नगर परिषद ने अब सड़क निर्माण के लिए आधुनिक "बिटुमेन मास्टिक' लेयर तकनीक अपनाने का निर्णय लिया है।

सिरसा : सिरसा शहर की जर्जर सड़कों से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। नगर परिषद ने अब सड़क निर्माण के लिए आधुनिक "बिटुमेन मास्टिक' लेयर तकनीक अपनाने का निर्णय लिया है। यह तकनीक बड़े शहरों में पहले से इस्तेमाल हो रही है और सड़कों को मजबूती प्रदान करने के साथ लंबे समय तक गड्ढा-रहित बनाए रखती है।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में घंटाघर चौक से नोहरिया गेट तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग पर गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद पहले भी यहां पैचवर्क करवा चुका है, लेकिन बरसात के बाद वह उखड़ गया। अधिकारियों का दावा है कि मास्टिक लेयर से बनने वाली सड़क को अगले 10 साल तक मरम्मत की आवश्यकता नहीं होगी।

एस्टीमेट जल्द तैयार करने के निर्देश

इस सड़क निर्माण पर नगर परिषद करीब 50 लाख रुपये खर्च करेगा। अनुमान है कि सड़क बनने से 3 वार्डों के लगभग 10 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। नगर परिषद चेयरमैन, ईओ और जेई ने टूटी सड़क का निरीक्षण कर शीघ्र एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

इस तकनीक की खासियत है कि बिटुमेन में प्लास्टिक को फाइबर के रूप में मिलाया जाता है। इससे सड़क ज्यादा मजबूत बनती है और मौसम के प्रभाव फिर चाहे बारिश हो, गर्मी या ठंड का असर सड़क पर नहीं पड़ता।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!