Haryana में 12 गांवों में मिलेगी सीवरेज सुविधा, इस योजना के तहत ग्रामीणों को होगा फायदा

Edited By Isha, Updated: 29 Aug, 2025 02:30 PM

sewerage facility will be available in 12 villages in haryana

हरियाणा में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। राज्य की 33 ढाणियों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी

डेस्क: हरियाणा में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। राज्य की 33 ढाणियों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, जिससे ग्रामीण और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पानी की निरंतर सुविधा मिल सके। साथ ही, अमरूत 2.0 योजना के तहत 12 नए गांवों में सीवरेज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

प्रत्येक चयनित गांव में सीवरेज नेटवर्क और आवश्यक ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा, ताकि परियोजना पूरी तरह कार्यात्मक और प्रभावी हो। योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुई जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड की 58वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ़ साकेत कुमार, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन केशनी आनंद अरोड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं को योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में अमरूत 2.0 योजना के तहत किए जा रहे कार्यों के दौरान आने वाली शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। शहरी क्षेत्रों में भी सीवरेज नेटवर्क का अपग्रेडेशन किया जाएगा और गंदे पानी के ट्रिटमेंट के लिए नए प्रोजेक्ट्स तैयार किए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!