Edited By Isha, Updated: 23 Aug, 2025 02:04 PM

हरियाणा में जल्द ही दो IPS अधिकारियों का प्रमोशन हो सकता है।
च़डीगढ़ : हरियाणा में जल्द ही दो IPS अधिकारियों का प्रमोशन हो सकता है। इस प्रमोशन में 1993 बैच के दो IPS अधिकारी ADGP से DG पुलिस बनाए जाएंगे। इस लिस्ट में IPS आलोक मित्तल और IPS अर्शिंदर चावला के नाम शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार संबंधित डिपार्टमेंट द्वारा मुख्यमंत्री को फ़ाइल भेजी गई हैं। मुख्यमंत्री जल्द ही इस फ़ाइल पर मुहर लगा सकते हैं। मुहर लगने के बाद डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी की बैठक चीफ़ सेक्रेटरी कि अध्यक्षता में होगी।