Haryana: खूंखार आपराधी और गैंगस्टर्स को लेकर हरियाणा में उठाया जा रहा बड़ा कदम, अधिकारियों को निर्देश जारी

Edited By Isha, Updated: 12 Aug, 2025 11:04 AM

big step is being taken in haryana against dreaded criminals and gangsters

नवनियुक्त महानिदेशक कारागार आलोक कुमार राय ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और बंदियों के कल्याणार्थ क्रियान्वित परियोजनाओं की समीक्षा हेतु प्रथम चरण में सोमवार को जिला कारागार गुरुग्राम का निरीक्षण किया।

चंडीगढ़: नवनियुक्त महानिदेशक कारागार आलोक कुमार राय ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और बंदियों के कल्याणार्थ क्रियान्वित परियोजनाओं की समीक्षा हेतु प्रथम चरण में सोमवार को जिला कारागार गुरुग्राम का निरीक्षण किया। इस दौरान बी. सतीश बालन, आई.जी. जेल भी उनके साथ थे। महानिदेशक कारागार ने बंदियों की बैरकों का निरीक्षण किया और उनकी समस्याओं को भी सुना। मौके पर उनकी समस्याओं के नियमानुसार समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए।

उन बैरकों, जहां खूंखार आपराधिक प्रवृति और गैंगस्टर्स बंद है, का भी निरीक्षण किया गया और जेल अधिकारियों को कड़े  निर्देश दिए गए कि इनकी गतिविधियों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए ताकि जेल में रहते वे बाहर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो पाए। पैरोल के दौरान भी ऐसे आपराधिक प्रवृति वाले अपराधियों पर स्थानीय प्राधिकरण के साथ उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समन्वय स्थापित किया जाए ।

यदि कोई अपराध किया जाता है तो जेल नियमावली के प्रावधान अनुसार सख्त से सख्त सजा देते हुए भविष्य में पैरोल पर रोक लगाई जाए। इसके अतिरिक्त जेल की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक निर्देश भी पारित किए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!